पप्पू यादव को लॉरेंस के नाम से धमकाने वाला दिल्ली से अरेस्ट,

धमकाने वाला दिल्ली से अरेस्ट,

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव उर्फ (राजेश रंजन ) पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने हाट थाने में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी. पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म कुबूल कर लिया है. आरोपी ने जिस मोबाइल और सिम का प्रयोग किया था उसे भी कब्जे में ले लिया गया है.इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मुंबई में बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान के करीबी दोस्त कहे जाने वाले बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड को लेकर बयान दिए थे।जानकारी के अनुसार, खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया है।

इसके अलावा उन्होंने बिहार पुलिस और केंद्र सरकार को सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए पत्र भी लिखा था। इसके बाद बीते रोज भी पप्पू यादव का एक वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मुझे मारना है तो मार दो।

इधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी जा रही धमकी को लेकर पूर्णिया के सहायक खजांची थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

आरोपी ने केसे खोजा  पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का नंबर

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से गिरफ्तार हुए शख्स का नाम कृष्ण कुमार पांडेय का बेटा महेश पांडेय बताया गया है। वह दिल्ली में सेक्टर 4 का रहने वाला है।भारत लौटने पर आरोपी ने उक्त सिम कार्ड के नंबर पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया और इसका उपयोग करने लगा। इसके बाद आरोपी ने गूगल से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का नंबर खोजा और उस पर संदेश भेजा

About Amit Singh

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई ने पप्पू यादव, को दी धमकी उस पर , बोले पप्पू यादव,

(राजेश रंजन), जिन्हें ‘पप्पू यादव’ के नाम से जाना जाता है, एक राजनीतिज्ञ हैं।सांसद पप्पू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *