बड़े शहरो के बाद बिहार सरकार ने भी राजधानी पटना समेत कुछ शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण पटाखों पर पाबंदी लगा दी है. पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में भी दिवाली के मौके पर लोग आतिशबाजी नहीं कर पाएंगे. पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है और बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में खराब AQI लेवल के कारण सुप्रीम कोर्ट और NGT ने सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने इस आदेश को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। पटाखों से होने वाले वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य और पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है।